दरभंगा: जिले में रेलवे के निजीकरण और बहाली बंद होने के विरोध में रेलमंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका गया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन 'आइसा' और रिवॉल्यूशनरी यूथ ऑर्गनाइजेशन 'आरवाइए' ने रेलमंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाला और भारत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरभंगा: AISA और RYA ने रेलवे के निजीकरण का किया विरोध, रेलमंत्री का फूंका पुतला - रिवॉल्यूशनरी यूथ ऑर्गनाइजेशन ने रेल मंत्री का फूंका पुतला
दरभंगा जिले में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन और रिवॉल्यूशनरी यूथ ऑर्गनाइजेशन के लोगों ने रेलवे स्टेशन के पास पीयूष गोयल का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने सरकार से रेलवे का निजीकरण रोकने और नई बहाली शुरू करने की मांग की.
रेलवे का निजीकरण रोकने की मांग
आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी ने कहा कि भारत सरकार गरीबों की सवारी कराकर रेलवे का निजीकरण कर रही है. सरकार की मंशा रेलवे को निजी हाथों में देकर बहाली खत्म करने की है. इसके लिए सरकार ने कोरोना महामारी का बहाना बनाकर बहाली पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि सरकार की इस मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे लोग सरकार से रेलवे का निजीकरण रोकने और नई बहाली शुरू करने की मांग कर रहे हैं. यदि सरकार उनकी मांग को नहीं मानती है तो, देश भर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रेलवे में भर्ती पर लगा रोक
रेलवे ने देश भर में 150 निजी ट्रेनें चलाए जाने की घोषणा की है. इसके साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे में भर्ती रोकने का निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश के बाद से देश भर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.