बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: एयरपोर्ट पर आधी-अधूरी तैयारी पर शुरू हो गई विमान सेवा, यात्री भुगत रहे हैं खामियाजा - Flight Cancell at Darbhanga Airport

पिछले 8 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. लेकिन कुछ दिनों से जब से मौसम का मिजाज बदला है तब से दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट लगातार कैंसिल होनी शुरू हो गई हैं. इसकी वजह विजिबिलिटी की मशीन का रनवे पर नहीं लगना बताया जा रहा है.

दरभंगा एयरपोर्ट
दरभंगा एयरपोर्ट

By

Published : Dec 8, 2020, 3:13 AM IST

दरभंगा: पिछले 8 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. तब से अब तक यहां से तीनों फ्लाइट पूरी तरह से भरी हुई जा रही हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से जब से मौसम का मिजाज बदला है तब से दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट लगातार कैंसिल होनी शुरू हो गई हैं. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अनुमान के मुताबिक इस एयरपोर्ट से उत्तर बिहार के तकरीबन दो दर्जन जिलों के लोग फ्लाइट पकड़ने आ रहे हैं. लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के बाद उन्हें बैरंग घर वापस लौटना पड़ रहा है.

दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा नदारद
वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट पर पार्किंग और सुरक्षा जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 2 दिसंबर को दरभंगा से बेंगलुरू फ्लाइट पकड़ कर जा रहे मोतिहारी के एक यात्री के बैग से 5 लाख के जेवर चोरी हो गया. एयरपोर्ट परिसर में पार्किंग की सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को एनएच 527 (बी) व्यस्त सड़क पर अपनी गाड़ियां लगानी पड़ती है. जिस कारण लोगों को खतरा झेल कर आना-जाना पड़ता है.

विजिबिलिटि मशीन नहीं लग पाई अबतक
दरअसल इस एयरपोर्ट को बिना बुनियादी सुविधा दिए शुरू कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी की मशीन नहीं लगने की वजह से यहां दिन में भी फ्लाइट कैंसिल हो रही है. वहीं, रनवे पर अब तक काम चलने की वजह से विजिबिलिटी मशीन नहीं लग पाई है.

दरभंगा एयरपोर्ट

चुनाव को देखते हुए आधा-आधूरे में चालू किया गया एयरपोर्ट
मुंबई के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर दुबई जाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री मोहम्मद रेजा इमाम को मुंबई की फ्लाइट कैंसिल हो जाने के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दुबई में मंगलवार को उनकी मीटिंग थी लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो जाने की वजह से वह मुंबई नहीं पहुंच पाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट को आनन-फानन में शुरू कर दिया गया. यहां विजिबिलिटी के लिए मशीन नहीं लगाई गई है जिसकी वजह से थोड़ा सा मौसम खराब होने के बाद भी फ्लाइट कैंसिल हो रही है.
वहीं, मधुबनी जिले के झंझारपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने आए यात्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि वे बड़े शौक से दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने आए थे. उन्हें पहले दिल्ली जाना था और वहां से पुणे की फ्लाइट लेना था. अब उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई जिसकी वजह से वे दिल्ली से पुणे की फ्लाइट भी नहीं पकड़ पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details