बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ऐपवा का प्रतिवाद कार्यक्रम

कुशेश्वरस्थान घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बलात्कारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके खिलाफ ऐपवा ने प्रतिवाद किया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : May 23, 2021, 8:49 PM IST

दरभंगा:अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की अपील पर रविवार को जगह-जगह प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुशेश्वरस्थान बलात्कार कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की गई. साथ ही डीएमसीएच में ऑक्सीजन के आभाव में हुई महिला की मौत के जिम्मेदार अस्पताल अधीक्षक और स्वास्थ्य प्रबंधक पर भी कार्रवाई की मांग की गई.

ये भी पढ़ें-पटना: निजी अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में FIR, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस

बलात्कारियों को संरक्षण दे रही सरकार
ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर लगातार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है. आज दरभंगा में महिला उत्पीड़न-हत्या-बलात्कार की घटना काफी बढ़ गई है. प्रशासन उन बलात्कारियों को पकड़ने में सक्षम नहीं दिख रही है. कुशेश्वरस्थान घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बलात्कारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्थानीय जदयू विधायक के इशारे पर उन्हें बचाने का काम कर रही है. इसके खिलाफ ऐपवा आवाज को बुलंद करेगा.

ये भी पढ़ें-पटना के प्राइवेट अस्पताल में दुष्कर्म मामला : CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, ICU में एडमिट मरीजों से भी पूछताछ

अस्पताल प्रशासन पर हो कार्रवाई
ऐपवा जिला उपाध्यक्ष रानी सिंह में कहा कि एक तो पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में इलाज कराने जा रही महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण पटना का पारस अस्पताल है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में ऑक्सीजन के आभाव में महिला दम तोड़ देती हैं और जिला प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई न कर वार्ड बॉय पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने साफ तौर पर इसके लिए डीएमसीएच अधीक्षक और स्वास्थ्य प्रबंधक को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details