बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2024 चुनाव की तैयारी में घूम रहे हैं संघ प्रमुख, RSS की पाठशाला मिथिलांचल में नहीं चलेगी: AIMIM - etv bharat news

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले बिहार में सियासत चरम पर है. बीजेपी और महागठबंधन में राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में एआईएमआईएम, कांग्रेस जैसी पार्टी भी अपने पांव पासरने में जी जान से जुटी है. इसी क्रम में AIMIM नेता नजरे आलम ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मिथिलांचल दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो बिहार में नफरत की बीज रोपने आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

AIMIM नेता नजरे आलम
AIMIM नेता नजरे आलम

By

Published : Nov 27, 2022, 8:20 PM IST

दरभंगा:बिहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन भागवत का छह माह में यह उनकी तीसरी बिहार यात्रा है. यात्रा के क्रम RSS प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय मिथिलांचल के दौरे पर दरभंगा में रहेंगे. इस दौरान मोहन भागवत स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर संगठन को कैसे और मजबूत किया जाए, इसपर चर्चा करेंगे. RSS प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) दो दिवसीय दौरे पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (All India Majlis E Ittehadul Muslimeen) के नेता नजरे आलम ने प्रेसवार्ता कर मोहन भागवत के दो दिवसीय मिथिलांचल दौरे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि RSS प्रमुख मिथिलांचल और सीमांचल में नफरत की बीज बोने में कभी सफल नहीं हो सकते हैं.

ये भी पढे़ं-कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः VIP और ओवैसी की पार्टी ने BJP और महागठबंधन की बढ़ाई टेंशन

AIMIM नेता ने मोहन भागवत पर साधा निशाना :एआईएमआईएम के नेता नजरे आलम (AIMIM Leader Najre Alam) ने मोहन भागवत के दौरे को राजनीतिक दौरा बताते हुए कहा कि यह इलाका भाईचारा और शांति का सन्देश देने का काम करता है. सभी पार्टी 2024 के चुनाव की तैयारी कर रही है और पिछले 6 महीनों में मोहन भागवत का बिहार का तीसरा दौरा तथा मिथिलांचल का दूसरा दौरा है. इनके कथनी और करनी में काफी अंतर है. ये बोलते हैं कि हम भाईचारा और मोहबत का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन इनकी पाठशाला पूरी तरह से नफरत की पाठशाला होती है. उनका यह दौरा इसी पर आधारित है. उन्होंने कहा की इससे पहले इनके नेता अमित शाह सीमांचल के दौरे पर आये और लोगों को चौमुखी विकास का वादा किया. लेकिन नतीजा आपके सामने है.

'मिथिलांचल के लोग शांति, अमन और भाईचारा के साथ रहते हैं. ऐसे में RSS प्रमुख मोहन भागवत का लगातार दौरा यहां के हवा में नफरत का मजबूत नींव डाल रहा है. मोहन भागवत का दौरा बिहार के मुख्यमंत्री सुशासन बाबू के लिए बहुत बड़ा चुनौती है. क्योंकि सीएम नीतीश कुमार जब दिल्ली गए थे तो उन्होंने कहा था कि वर्ष 2024 का चुनाव हमारे लिए चुनौती है. वहीं, नीतीश कुमार की बातों को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बहुत मजबूती से रख रहे है. उनका कहना है कि 2024 के चुनाव में भाजपा को भगाना है. ऐसे में समाजवादी सरकार से सवाल है कि ऐसे गतिविधि पर आख़िरकार चुप क्यों है?.'- नजरे आलम, नेता, AIMIM

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा :एआईएमआईएम के नेता नजरे आलम ने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार इन दिनों अपराध का हब बन चुका है. इससे मिथिलांचल भी अछूता नहीं रहा है. आये दिन हत्या, चोरी जैसी घटना हो रही है. वहां उनकी सुरक्षा व्यवस्था फेल है लेकिन जब RSS प्रमुख मोहन भागवत का आगमन होता है तो उनकी सुरक्षा में 6 डीएसपी रैंक के ऑफिसर के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान को लगाया जाता है, तो मै पूछना चाहता हूं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आप 2024 की जंग को कैसे जीतेंगे?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details