दरभंगा: समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संत राम मीणा ने शनिवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन पर घुम कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
एडीआरएम संत राम मीणा मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेलवे सफाई की व्यवस्था पर खास ध्यान दे रही है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक की बोतल क्रश करने और हेल्थ चेक-अप के लिए लगी मशीनों का लोग उपयोग नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. लापरवाह कर्मियों को सस्पेंड किया जाएगा.