बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए बचत योजना की शुरुआत - bihar

सिटी एसपी ने कहा कि पिछले हफ्ते से रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्राइम प्रिवेशन की दृष्टि से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सप्ताह के अंदर 10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी क्रम में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए पंफलेट छपवाया गया है.

saving scheme
बचत योजना की शुरुआत

By

Published : Nov 27, 2019, 10:55 PM IST

दरभंगाःजिला पुलिस ने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए बचत योजना की शुरुआत की है. इस नई मुहिम की शुरुआत सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने की. एसपी की इस पहल की शहर में काफी चर्चा हो रही है.

बचय योजना पंफलेट

जागरुकता के लिए पंफलेट का वितरण
दरअसल योजना को लेकर पुलिस नियम का उल्लंघन करने वालों के बीच एक पंफलेट बांट रही है. इसमें लिखा है कि नए ट्रैफिक नियम का पालन करें और पैसा बचाएं. वाहन चेकिंग अभियान के तहत एसपी ने खुद सड़क पर उतरकर अभियान में हिस्सा लिया. चेकिंग के दौरान उन्होंने नियमों का उल्लंघन और जुर्माने की राशि देने वाले चालकों के हाथ में एक रंगीन पंफलेट देते हुए कानून के तहत स्वयं जुर्माने की राशि तय करने को कहते नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-​​​​​​रियल लाइफ की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा': पति बोला बना दूंगा शौचालय, 2 साल बाद वापस ससुराल आयेगी जूही

'वसूला गया 10 लाख जुर्माना'
सिटी एसपी ने कहा कि पिछले हफ्ते से रोड सेफ्टी अवेयरनेस क्राइम प्रिवेशन की दृष्टि से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सप्ताह के अंदर 10 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई है. इसी क्रम में लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए पंफलेट छपवाया गया है. पंफलेट में चलान की बढ़ी हुई दरें सेक्शन के साथ दर्शायी गई है. उन्होंने कहा कि ये पंफलेट सभी वाहन चेकिंग अधिकारियों को भी दिया गया है. आम जनता जिनका चलान कट रहा है उनको भी एक से अधिक पंफलेट दिया जा रहा है. ताकि वो घर जाकर अन्य लोगों में पंफलेट को बाटें और यह मैसेज लोगों तक पहुंचा सके. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस अनोखे अभियान से लोगों में नए वाहन नियम के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी और वाहन दुर्घटना में निश्चित तौर पर कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details