दरभंगा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक आपातकालीन बैठक की. जिसमें नगर थाना क्षेत्र स्थित मिस्कार टोला में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मोहल्ले को जोड़ने वाली 15 गलियों को पूरी तरह सील करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद प्रशासन ने उन 15 गलियों को सील कर दिया, ताकि हर आवाजाही पर रोक लग सके.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की 50 टीमें शोभन गांव और 20 टीमें मिस्कार टोला में डोर टू डोर स्क्रीनिंग करेगी, ताकि कोरोना मरीजों की पुष्टी हो सके.
स्वास्थ्य विभाग की 70 टीमें करेंगी सर्वे
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के उक्त मरीज के दोनों निवास स्थल क्षेत्र को प्रशासन ने सील कर दिया है. पूरे क्षेत्र में माइकिंग के साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की 50 टीमें शोभन गांव और 20 टीमें मिस्कार टोला के सभी घरों में जाकर स्क्रीनिंग करेंगी. इस दौरान डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से जिलेवासियों से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.
कोरोना संबंधित हो रही बैठक 22 अप्रैल की है घटना
बता दें कि 22 अप्रैल को संक्रमित मरीज दिल्ली से इलाज करा एंबुलेंस से दरभंगा के शोभन गांव पहुंचा. इसके बाद उसने शोभन गांव में अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर 23 अप्रैल को रिक्शा से नगर थाना क्षेत्र के मिस्कार टोला पहुंचा. इस बात की जानकारी जब स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. प्रशासन को सूचना मिलते ही त्वरित करवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराा और उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. जिसमें शख्स पॉजिटिव पाया गया.