बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: अपर मुख्य सचिव ने कोरोना को लेकर की बैठक, जारी किए निर्देश - स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव

गांव में कोरोना के बढ़ते मामले समेत अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक किचन, टीकाकरण समेत कई विषयों को लेकर निर्देश जारी किया.

बैठक
बैठक

By

Published : May 19, 2021, 5:32 PM IST

दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. बिहार के सभी जिले में सामुदायिक किचन चलाने, हीट (होम आइसोलेशन टेस्टिंग) एप को क्रियान्वित करने, ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने और टीकाकरण को लेकर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें:24 घंटे में चालू हो DMCH में खराब पड़े वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट- सम्राट चौधरी

प्रखण्डों में कम से कम एक सामुदायिक किचन चालू रखने का निर्देश
प्रत्यय अमृत ने सभी जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए सभी प्रखण्डों में कम से कम एक सामुदायिक किचन चालू रहना चाहिए. यदि किसी बच्चे को दूध चाहिए, तो वह भी उपलब्ध कराया जाए. यदि होम आइसोलेशन वाले के परिजन खाना ले जाना चाहता हैं, तो उसे भी उपलब्ध कराया जाए. होम आइसोलेशन वाले मरीजों का प्रतिदिन ऑक्सीजन लेवल और तापमान की जांच की जाए. साथ ही इसे हिट एप पर अपलोड करवाया जाए. इसके लिए किसी आईटी मैनेजर या नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया जाए.

ये भी पढ़ें:दरभंगा: DM ने की अहम बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिए निर्देश

बिहार में 21 मई से चलेगा पहला चलन्त लैब
प्रत्यय अमृत ने कहा कि शीघ्र ही 04 चलन्त आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब आने वाला हैं. जो घूम-घूमकर लोगों का सैंपल संग्रहित करेगा और 24 घंटे के अन्दर रिपोर्ट देगा. 21 मई से पहला चलन्त लैब चलने लगेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. इसलिए कोविड टेस्टिंग बूथ बनाकर कोरोना की जांच करायी जाए.

बिहार को जल्द मिलेगा 06 लाख 80 हजार टीका
45 वर्ष से ऊपर वालों के लिए 10 लाख 45 हजार और 18 वर्ष से 44 वर्ष वालों के लिए 06 लाख 80 हजार टीका जल्द ही बिहार को मिलने वाला है. प्रत्यय अमृत ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को फ्रंट लाइन वर्कर में शामिल करते हुए उनका टीकाकरण कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details