केके पाठक का दरभंगा में निरीक्षण दरभंगा : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाये जाने के बाद से केके पाठक लगातार सुर्खियों में हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वे एक के बाद एक कड़े कदम उठा रहे हैं. इस बीच केके पाठक शुक्रवार को दरभंगा के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. स्कूलों के निरीक्षक के दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को कई जरूरी निर्देश दिये. वहीं निरीक्षण के दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपुरा मध्य विद्यालय में शौचालय बंद होने के कारण केके पाठक ने प्राचार्य सहजानंद का वेतन बंद के आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- KK Pathak जरा इधर भी देखें.. 'टिप टिप बरसा पानी' वाले स्कूल का हाल, 2 कमरे में 840 स्टूडेंट की पढ़ाई मजबूरी
केके पाठक ने किया स्कूलों का निरीक्षण: वहीं वासुदेव मिश्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरी के प्राचार्य तौहीद अहमद ने कहा कि जिस वक्त अपर मुख्य सचिव का हमारे विद्यालय में आगमन हुआ, उस वक्त स्कूल के बच्चे लाइन में लगे हुए थे. उनलोगों को एस्कॉर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग के बाद बच्चों ने उनका स्वागत किया. यह सब देख कर उन्हें बहुत खुशी हुई. जिसके बाद उन्होंने सभी बच्चों के साथ राष्ट्रगान में हिस्सा लिया. फिर वह ऑफिस में आए और कंप्यूटर वगैरह का निरीक्षण किया.
''निरीक्षण के दौरान उन्होंने हमसे पूछा कि कंप्यूटर लगवा दें? जिसपर मैंने कहा कि हमारे विद्यालय में कंप्यूटर तो नहीं है और कंप्यूटर लगाने के लिए रूम भी नहीं है. तो उन्होंने कहा कि क्लास रूम में ही रहना है और इसीलिए कंप्यूटर को लगवा दीजिए. जिसके बाद उन्होंने लैब का निरीक्षण किया. लैब में लगे समानों का बारीकी से निरीक्षण किया. तथा साइंस के शिक्षक को निर्देश दिया कि नियमित रूप से लैब का संचालन करें. ताकि बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रशासन को साफ-सफाई, शौचालय और पठन-पाठन की व्यवस्था को सुचारू रूप से करने को निर्देश भी दिया.''- तौहीद अहमद, प्राचार्य वासुदेव मिश्रा प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी
इन स्कूलों में घूमे मुख्य अपर सचिव केके पाठक: बताते चलें कि दरभंगा औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सिंहवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय रामपुरा, मध्य विद्यालय कन्या रामपुर, परियोजना प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय रामपुरा, मध्य विद्यालय हनुमान नगर, वासुदेव मिश्रा प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरी का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने शिक्षा में सुधार संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिए.