बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: नगर निगम ने जारी किए निर्देश, अवैध ढंग से होर्डिंग्स लगाने वालों पर होगी कार्रवाई - नगर निगम

नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि उन्होंने सभी वेंडर्स को अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों पर निगरानी का निर्देश जारी किया है. साथ ही ऐसी होर्डिंग्स को भी चिह्नित करने को कहा गया है. जो तय समय से ज्यादा दिनों तक लगी रहती है.

darbhanga
अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ नगर निगम ने जारी किए निर्देश

By

Published : Dec 24, 2019, 7:26 PM IST

दरभंगा:प्रदेश में लगी अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ नगर निगम बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने वेंडर्स को ऐसे लोगों को चिह्नित करने का निर्देश जारी किया है. जो अवैध रुप से होर्डिंग्स लगाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे होर्डिंग्स लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा.

होर्डिंग्स लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि उन्होंने सभी वेंडर्स को अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों पर निगरानी रखने के लिए निर्देश जारी किया है. साथ ही ऐसे होर्डिंग्स को भी चिह्नित करने को कहा गया है. जो तय समय से ज्यादा दिनों तक लगा रहता है. उन्होंने विज्ञापन के लिए लगाए गए होर्डिंग्स की तारीख समेत रिकॉर्ड अपडेट करने को कहा है. नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि अवैध ढंग से होर्डिंग्स लगाने वालों पर जुर्माना लगाने समेत अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ नगर निगम ने जारी किए निर्देश

'होर्डिंग्स लगाने के लिए निर्धारित है जगह'
बता दें कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में कुल 48 वार्ड हैं. इनमें सभी वार्डों में होर्डिंग्स लगाने के लिए जगह निर्धारित किया गया है. जिनका किराया नगर निगम वसूल करता है. इसके बावजूद लोग बिजली और टेलीफोन के खंभों पर होर्डिंग्स लगा देते हैं. इसकी वजह से न सिर्फ नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है. बल्कि बिजली और टेलीफोन मरम्मत में भी काफी परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details