दरभंगाःकोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउनका पालन करवाने के लिए दरभंगा पुलिस बेहद सतर्क है. जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार सड़कों पर उतर कर इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. दरभंगा के सिटी एसपी अशोक प्रसाद को शिकायत मिली कि ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी के लिए लॉकडाउन से मिली छूट का कुछ होटल और ढाबे के लोग गलत फायदा उठा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव की 'धमकी': 'धैर्य की परीक्षा न लें, नहीं तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा'
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने कहा कि शहर के कुछ होटल और ढाबा संचालकों के द्वारा लॉकडाउन में मिली छूट का गलत फायदा उठाये जाने का मामला संज्ञान में आया है. उनकी इस हरकत के कारण कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ती है. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़
इसे भी पढ़ेंः आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
जरूरी सेवाओं के लिए मिली छूट
सिटी एसपी ने कहा लॉकडाउन में मेडिकल और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए ही कुछ लोगों को छूट दी गई है. लोग इमरजेंसी काम के लिए सड़क पर निकल रहे हैं. अन्य लोग अगर सड़कों पर नजर आ रहे हैं, तो वे भी छूट के दायरे वाले लोग ही हैं. उन्होंने लोगों से बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही कहा है कि वे लगातार खुद इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.