बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्रोन से पुलिसकर्मियों को लग रही शराब की भनक, दरभंगा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बिहार में शराब कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस तंत्र काफी एक्टिव है. ड्रोन की मदद से शराब माफियाओं (Action on Liquor Mafia With Help of Drone) और उनके ठिकानों का पता लगाकर कार्रवाई की जा रही है. दरभंगा में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

ड्रोन से शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल
ड्रोन से शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल

By

Published : Feb 24, 2022, 8:09 PM IST

दरभंगाःप्रदेश मेंशराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए सरकार लगातार प्रयास में जुटी है. इसे लेकर पुलिसिया तंत्र को हाईटेक टेक्नोलॉजी से भी लैस किया (Bihar Police Using Drone To Find Liquor) जा रहा है. अब तो ड्रोन की मदद से शराब माफियाओं के ठिकाने और शराब भट्ठियों का पता लगाया जा रहा है. इस कड़ी में जिले के हायाघाट क्षेत्र में पिछले दो दिनों से ड्रोन से निगरानी का जा रही है. ड्रोन से मिली तस्वीरों की मदद से इलाके के विभिन्न क्षेत्रों से देसी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- सारण में ड्रोन की मदद से पकड़ी अवैध शराब, 24 से ज्यादा भट्ठियों को किया ध्वस्त

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध ड्रोन कैमरे के साथ एक टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस टीम में इंस्पेक्टर सुदेश्वर लाल, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर रंजिता, सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी, सब इंस्पेक्टर राजकुमार सहित अन्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें-बिहार में अब हेलीकॉप्टर से शराब तस्करों पर रखी जाएगी नजर, अवैध ठिकानों का भी चलेगा पता

थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मनोरथा और दिघरा ढाब इलाके (नदी से सटने वाले इलाके) और नदी के उस पार उत्पाद टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में शराब की कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं. उनका कहना है कि सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही लेटेस्ट तकनीक का उपयोग शराब माफियाओं पर नकेल कसने में उपयोगी साबित हो रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details