बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: Unlock 2 का उल्लंधन करने वालों पर कार्रवाई, वसूला गया फाइन

दरभंगा में मास्क और अनलॉक 2 के नियमों का उल्लंधन करने वालों पर मंगलवार को कार्रवाई हुई. इस दौरान लोगों से फाइन भी वसूला गया.

darbhanga
मौके पर मौजूद डीएम

By

Published : Jul 7, 2020, 10:38 PM IST

दरभंगा: जिले में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बिना मास्क और अनलॉक 2 के नियमों का उल्लंधन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पिछले तीन दिनों में नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से प्रशासन ने लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है.

मास्क पहनने की अपील
दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन और नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार संयुक्त रूप से सड़कों पर उतरकर अनलॉक 2 नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी का पालन और मास्क पहनकर घर से निकलने की अपील कर रहे हैं.

लोगों से लिया जा रहा फाइन
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि सड़कों पर उतरकर अनलॉक 2 के नियमों का पालन किस प्रकार किया जा रहा है, उसको हमलोग देख रहे हैं. जो लोग बिना मास्क पहनकर पकड़े जा रहे है, उन्हें पहले तो प्रेरित कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर कोविड-19 के रेगुलेशन के तहत जुर्माना की राशि भी वसूली जा रही है.

54 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
डीएम ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि जो भी व्यक्ति मास्क नहीं पहनते हैं, उनसे फाइन लिया जाए. साथ ही जो प्रतिष्ठान मास्क का प्रयोग नहीं कर रहा है, उसे बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि विगत 3 दिनों में लगभग एक लाख की जुर्माना राशि वसूली गई है. साथ ही अनलॉक 2 नियमों का पालन नहीं करने वाले 54 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई भी की गई है.

19 गाड़ी को किया गया जब्त
डीएम ने कहा कि इन तीन दिन के दौरान जिले में 19 गाड़ी को भी जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से दो तरह के फाइन वसूले जा रहे हैं. एक मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपये का फाइन लिया जा रहा है. वहीं एमवीआई एक्ट के तहत बिना मास्क पहने जो गाड़ी चला रहे हैं, उनसे एमवीआई एक्ट धारा 170 के तहत दो हजार तक की जुर्माना की राशि ली जा रही है. इस दौरान डीएम ने जिले वासियों से मास्क और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details