बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर - The robbery incident took place on 9 December in Darbhanga

बीते 9 दिसंबर को स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड के मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हाजीपुर कोर्ट में सरेंडर किया. वहीं, दरभंगा पुलिस मनीष सहनी को रिमांड के लिए कोर्ट में अपील करेगी. मनीष सहनी ने लूटकांड की अंतिम रूप रेखा तैयार की थी. पुलिस रिमांड में लेकर घटना की गुत्थी सुलाझाने की बात कह रही है.

लूटकांड
लूट कांड के आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर

By

Published : Dec 17, 2020, 1:36 PM IST

दरभंगा:जिले के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार में 9 दिसंबर को दिनदहाड़े हुए पांच करोड़ से ऊपर की हुई सोने की लूटकांड के फरार मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हाजीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसकी पुष्टि दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने की.

हालांकि बाबूराम ने बताया कि मनीष सहनी ने किसी दूसरे मामले में आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा पुलिस गुरुवार को रिमांड पर लेने की अदालत में अपील करेगी. जिसके बाद दरभंगा पुलिस मनीष सहनी से पूछताछ कर गुत्थी को सुलझाने का काम करेगी.

पेश है रिपोर्ट

चार दिसंबर को तैयार हुई थी लूटकांड की अंतिम रूपरेखा
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि इस मामले में जिन 7 अभियुक्त को जेल भेजा गया है. उसमें लाइनर की भूमिका निभाने वाले भूषण सहनी इनका ही रिश्तेदार है. 4 दिसंबर को मनीष सहनी भूषण सहनी के पास आया था. साथ ही लूट कांड की योजना को अंतिम रूपरेखा तैयार किया था. इस बात को भूषण सहनी और अन्य आरोपियों ने स्वीकार किया है. इसके अलावा एसएसपी ने कहा कि मौके से हमें दूसरे साक्ष्य मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मनीष साहनी 4 दिसंबर के साथ 8 और 9 दिसंबर को भी दरभंगा आया था.

लूट की घटना को अंजाम देकर घर पहुंचा था मनीष
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि मनीष सहनी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि मनीष साहनी अपने घर में 8 दिसंबर को यह कहकर निकले थे कि वह दरभंगा जा रहे है. और 9 दिसंबर को रात के 10 बजे घर लौटे थे. वहीं, वरीय एसपी ने कहा कि कहा कि अभी तक जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं. उनसे पूछताछ के क्रम में पता चला है कि मनीष सहनी और उनके गैंग के अन्य सदस्य लूट की सोना को लेकर वैशाली गए थे. वहीं, उन्होंने कहा कि रिमांड पर लेने के बाद पता चल पाएगा कि इन लोगों ने सोनू को कहां छुपा रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details