दरभंगा: जिले के जलवार पंचायत के कमरौली में क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे विनोद यादव की आत्महत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया में बिना किसी तथ्य और साक्ष्य के गलत आरोप लगाकर वीडियो वायरल करने वाले जलवार के आभूषण पाठक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आभूषण पाठक पर विनोद यादव के आत्महत्या के संबंध में भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने का आरोप है. वह लगातार लोगों को भड़का रहा था.
दरभंगा: सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो डालने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गये जेल
दरभंगा के क्वारंटाइन केंद्र में विनोद यादव की मौत के बाद उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले आभूषण पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल गिरफ्तार युवक ने व्हाट्सएप पर वीडियो जारी कर क्वारंटाइन सेंटर पर विनोद यादव की हुई मौत के मामले में भड़काऊ भाषण से लोगों को उकसा रहा था. उसने क्वारंटाइन सेंटर पर खाना नहीं मिलने, लोगों को भीतर रखकर बाहर से ताला मारने और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से मामले की लीपापोती करने संबंध में आभूषण पाठक लोगों को भड़का रहा था.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने जलवार गांव पहुंचकर आभूषण पाठक की खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद आभूषण को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा है. उन्होंने कहा कि अभियुक्त झूठा उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहा था. थानाध्यक्ष ने कहा कि वायरल वीडियो में आभूषण ने बिना साक्ष्य के कहा कि क्वारंटाइन केंद्र में विनोद यादव की मौत खाना नहीं देने और बाहर से ताला मारकर रखने से हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूर्व के दर्ज मामले में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.