दरभंगा: जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव सीमा में शराब से भरी एक कार पानी भरे गड्ढे में जा घुसी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर शराब की लूट की. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस जब तक दुर्घटना स्थल पर पहुंचती, तब तक गाड़ी से शराब की लूट हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने शराब लूट रहे लोगों की वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं, घटना के कुछ देर के बाद पहुंची पुलिस ने गाड़ी को पानी से बाहर निकालकर अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गई तस्करों की कार, लोगों ने लूट ली पूरी शराब - law and order of bihar
हादसे के बाद लोगों ने जमकर शराब लूटी. शराब की लूट इस कदर मची कि कोई और अगर ज्यादा शराब लूटने लगता, तो एक पक्ष उसे दौड़ा लेता.
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे बेनीपुर की ओर से हरसिंहपुर की ओर जा रही काले रंग की कार डब्लूबी 05 टी 6776 अनियंत्रित होकर जयंतीपुर गांव के पास अचानक पानी से भरे गड्ढे में पलट गई. जिस समय यह घटना घटी, उस वक्त कार में 3 लोग सवार थे. उन्हें डूबते देख लोगों ने गाड़ी को पानी में ही सीधा करके तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद उन लोगों ने मोबाइल से फोन कर अपने लोगों को बुला लिया. इसके बाद दर्जन भर से अधिक शराब की बोरी को आनन-फानन में गायब कर दिया.
जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं, वायरल वीडियो के संबंध में बेनीपुर डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही शराब और शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जाएगी. इधर शराब की लूट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.