बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संस्कृत विवि का सत्र 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर तैयार, परीक्षाओं की तिथि जल्द होगी घोषित - प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह

पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति ऑनलाइन क्लास और वेबसाइट पर लेक्चर अपलोड करने को लेकर सख्त हैं. उन्होंने सीसीडीसी से अब तक अपलोड किए गए लेक्चर का ब्यौरा तलब किया.

एकेडमिक कैलेंडर तैयार
एकेडमिक कैलेंडर तैयार

By

Published : May 7, 2020, 8:11 AM IST

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विवि के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सत्र 2020-21 के एकेडमिक कैलेंडर पर चर्चा की गई. साथ ही लंबित परीक्षाओं की तिथि की घोषणा पर भी बात की गई.

एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश
विवि के पीआरओ निशिकांत ने बताया कि कुलपति ने यूजीसी के मानदंडों के अनुरूप एकेडमिक कैलेंडर तैयार करने का निर्देश दिया था. बैठक में तैयार किया गया एकेडमिक कैलेंडर उनके सामने प्रस्तुत किया गया. वीसी ने इसे देखकर जल्द मंजूरी प्रदान करने की बात कही. उन्होंने बताया कि वीसी के सामने उपशास्त्री, शास्त्री, आचार्य और शिक्षाशास्त्र की लंबित परीक्षाओं की नई तिथि की भी जानकारी दी गई. इन्हें भी जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है.

कुलपति प्रो. राजेश सिंह

ऑनलाइन क्लास को लेकर सख्त
पीआरओ ने बताया कि कुलपति ऑनलाइन क्लास और वेबसाइट पर लेक्चर अपलोड करने को लेकर सख्त हैं. उन्होंने सीसीडीसी से अब तक अपलोड किए गए लेक्चर का ब्यौरा तलब किया. साथ ही आयुर्वेद विषय के लंबित परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक से जानकारी ली. बैठक में डीएसडब्ल्यू प्रो. शिवाकांत झा, सीसीडीसी प्रो. दिलीप कुमार झा और परीक्षा नितंत्रक डॉ. विनय कुमार मिश्र समेत कई अधिकारी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details