बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः ABVP ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका, कहा- चाइनीज सामानों का करें बहिष्कार - चाइनीज सामान का वहिष्कार

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन का झंडा जलाकर नारेबाजी की. भारतीय सैनिकों पर हमले को चीन की कायराना हरकत बताया. वहीं, लोगों से चाइनीज सामान की खरीदारी नहीं करने की अपील की.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 20, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 10:22 PM IST

दरभंगाः चीन की धोखेबाजी से लद्दाख सीमा पर शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और चीन के खिलाफ देश भर में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. शनिवार को दरभंगा के कोतवाली चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और चीन का राष्ट्रध्वज जला कर प्रदर्शन किया.

एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा ने कहा कि चीन की कायराना हरकत से भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. चीन भारत को 1962 वाला देश समझने की भूल न करे. यह 2020 का भारत है, जो चीन को आमने-सामने का जवाब देना जानता है. एबीवीपी नेता ने कहा कि भारत की सेना चीन को माकूल जवाब देगी.

पेश है रिपोर्ट

चाइनीज सामान के खिलाफ लोगों से अपील

एबीवीपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए. इससे चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी और वह भारत पर कायराना हमले की हिमाकत नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश चीन के खिलाफ आंदोलित है. यही समय है जब चीन को आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है.

विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाते कार्यकर्ता
Last Updated : Jun 20, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details