बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश शासन में बढ़ा अपराध, लेकिन वे गाल बजाने में माहिर: अब्दुल बारी सिद्दीकी - बिहार इलेक्शन 2020

आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अपराध में वृद्धि हुई है. अपराध में इस वृद्धि का आंकड़ा खुद बिहार सरकार के दस्तावेज में दर्ज है. सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार गाल बजाने में माहिर हैं.

अब्दुल बारी सिद्दीकी
अब्दुल बारी सिद्दीकी

By

Published : Oct 30, 2020, 7:46 PM IST

दरभंगा: आरजेडी के कद्दावर नेता और केवटी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. सिद्दीकी ने कहा कि उनके शासनकाल में अपराध बढ़ा है.

नीतीश गाल बजाने में माहिर
सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में चोरी-डकैती, हत्या और दुष्कर्म जैसे अपराध में वृद्धि हुई है. अपराध में इस वृद्धि का आंकड़ा खुद बिहार सरकार के दस्तावेज में दर्ज है. सिद्दीकी ने कहा कि नीतीश कुमार गाल बजाने में माहिर हैं.

अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान

सीएम नीतीश से सवाल
नीतीश अपने शासनकाल को रामराज्य कहते हैं और लालू के शासनकाल को जंगलराज कहा जाता है. वे कहते हैं कि लालू के शासनकाल में लोग शाम होते ही दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लेते थे, इस सवाल के जवाब में आरजेडी नेता ने कहा कि अगर ऐसा है तो 2005 के शासनकाल की तुलना में इतना अपराध कैसे बढ गया, यह सवाल नीतीश कुमार से पूछा जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details