बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सिद्दीकी- बना MP तो संसद में करूंगा मिथिला विकास बोर्ड के गठन की मांग - BJP MP Sakshi Maharaj

आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि सांसद बना तो मिथिलांचल का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी

By

Published : Apr 8, 2019, 6:03 PM IST

दरभंगा: महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन करने के बाद सिद्दीकी ने कहा कि अगर वह दरभंगा से सांसद बनकर दिल्ली पहुंचते हैं, तो मिथिलांचल का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि वो संसद में मिथिला के गीत, संगीत, खानपान, संस्कृति और भाषा की मिठास के स्थान को लेकर मिथिला विकास बोर्ड के गठन की मांग करेंगे.

आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान

बीजेपी पर बोला हामला

वहीं, सिद्दीकी ने कहा कि देश आज खतरनाक दौर से गुजर रहा है. देश में अफरा-तफरी का माहौल है. हिंदुस्तान में अपना संविधान है, जिसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. जिसका जीता जागता सबूत है बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज का बयान, उन्होंने कहा था कि 2024 से देश में मतदान नहीं होगा. इस बयान का खंडन किसी भी बीजेपी नेता के द्वारा नहीं किया जाना देश के संविधान के उपर खतरा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो गरीब गुरबा से लेकर आम लोगों को पूछने वाला कोई नहीं होगा.

बंद पड़े उद्योग को चालू करना होगी प्राथमिकता

आरजेडी नेता ने कहा कि दरभंगा और खासतौर से मिथिला हमेशा अपनी संस्कृति, सभ्यता और आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है. मुझे निष्ठा और ईमानदारी के वजह से उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को रैयाम, लोहट, सकरी चीनी मिल अशोक पेपर मिल आदि को चालू कर देना चाहिए था. लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी. वे सांसद बने तो उनकी प्राथमिकताओं में से यह भी एक बड़ी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details