दरभंगा: जिले के हनुमाननगर प्रखंड में पहली बार साप्ताहिक राष्ट्रीय शोक दिवस के बीच मंगलवार को प्रखंड बाढ़ अनुश्रवन समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्रमुख बसंत कुमार की अध्यक्षता में सबसे पहले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि के बाद बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई.
दरभंगा: हंगामे के बीच संपन्न हुई बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक, इलाके के कई मुद्दों पर हुई चर्चा
दरभंगा में प्रखंड बाढ़ अनुश्रवन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बाढ़ पीड़ितों के बीच सही समय पर मदद न पहुंचने को लेकर मुखिया और पंचायत समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया.
अनुश्रवण समिति की बैठक
पटोरी के पूर्व मुखिया राधामोहन चौधरी ने प्रलंयकारी बाढ़ के दौरान पंचायत में डूबने से हुई मौत और सूचना के बाबजूद घटनास्थल पर सीओ या किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर अपने आक्रोश जताया. इसके अलावा पशुचारे की व्यवस्था और जलजनित रोगों से बचाव के लिए पंचायत स्तर पर ब्लीचिंग का छिड़काव करने का प्रस्ताव रखा. वहीं, गोढ़ियारी पंचायत में बाढ़ राहत राशि का अविलंब भूगतान करने का मुद्दा उठाया. पंचोभ के पंचायत समिति प्रतिनिधि रामशंकर चौधरी ने पंचोभ में 30 प्रतिशत बाहरी लोगों का भुगतान किये जाने और 20 प्रतिशत वास्तविक लाभुक के वंचित रह जाने की बात कही.
जल निकासी मार्ग बनाने का प्रस्ताव
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड मुखिया संध के अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि हमें रिलीफ नहीं चाहिए. सरकार इस इलाके के लोगों से रिलीफ की दोगुनी रकम टैक्स लेकर बाढ़ के स्थाई निदान की व्यवस्था करें. वाटरबेज बांध पर पंचफूटिया की जगह क्षेत्र से जल निकासी का मार्ग बनाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजने का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया. बैठक में प्रखंड राजद अध्यक्ष दानिश अशरफ, सीपीआईएम के सुधीर पासवान, बीजेपी अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी, भाकपा माले के प्रखंड सचिव पप्पू पासवान, लोजपा के सत्यनारायण पासवान मौजूद रहे