दरभंगा:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और दरभंगा नगर विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी शंकर झा ने भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी पर शहर की कुव्यवस्था को लेकर जमकर हमला बोला है. शंकर झा पार्टी में करीब 200 नए युवाओं के शामिल होने के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे.
पोखरों को भर रहे भू-माफिया
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पोखर मिथिला की संस्कृति का प्रतीक हैं. जो पोखर हमें धरोहर के रूप में मिले थे, वे अब समाप्त होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर विधायक की शह पर भू-माफिया पोखरों को भर रहे हैं. जिसे शहर के लोगों ने चौकीदार बनाया था, वही अगर चोर निकल गया तो फिर शहर को कौन बचाएगा.