दरभंगाःबीजेपी की वर्चुअल रैली में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपशब्द कहने पर आम आदमी पार्टी ने दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर की निंदा की है. पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने मांग की है कि सांसद गोपालजी ठाकुर पर भाजपा कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करे या पार्टी से निष्कासित करे.
'पार्टी से निष्कासित करे BJP'
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा अगर नीति को मानती है, तो उसे दिल्ली के सीएम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर को पार्टी से निष्कासित या निलंबित कर देना चाहिए.
'सांसद की भाषा है अमर्यादित'
वहीं, अंगेश कुमार ने कहा कि वे जनता को बताएंगे कि जिस तरह के चरित्र का सांसद दरभंगा की जनता ने चुन लिया है. वह मान-प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि गोपालजी ठाकुर का घृणित इतिहास है. दरभंगा की भाषा में मधुरता टपकती है. लेकिन सांसद की जैसी भाषा है वह यहां की संस्कृति से मेल नहीं खाती.
'घबरा गए हैं सांसद'
आप के संगठन प्रभारी पंकज प्रियदर्शी ने कहा कि गोपालजी ठाकुर आप के काम से परेशान हैं. इसलिए वे संवैधानिक पद पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सांसद आम आदमी पार्टी की ओर से बिहार में किए गए काम को देख कर घबरा गए हैं. इसलिए सांसद हताशा में ऐसी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं.