बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार महासमर 2020' की तैयारियों में जुटी AAP, दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा - बिहार में आम आदमी पार्टी

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली से लौटे प्रवासी मजदूरों से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने बिहार की जनता से दिल्ली की तर्ज पर बिहार में मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया है.

चुनाव को लेकर आप की बैठक
चुनाव को लेकर आप की बैठक

By

Published : Aug 31, 2020, 3:39 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कोरोना की वजह से अपनी रोजी-रोटी गंवा का लौटे मजदूरों के रोजगार का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा. पार्टियां प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार की ओर से रोजगार देने में विफल रहने को मुद्दा बनाएंगी. आम आदमी पार्टी इसको लेकर सक्रिय नजर आ रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ऐसे बिहारी वोटरों से वोट की उम्मीद लगाए बैठी है.

चुनाव को लेकर आप की बैठक

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और दरभंगा नगर से विधानसभा प्रत्याशी शंकर झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के चुनावी एजेंडे का खुलासा किया. प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने कहा कि जो लोग दिल्ली से बिहार लौटे हैं, उन्होंने वहां का विकास देखा है. वे अगर यहां के वोटर हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बाहर से लौटे 40 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन 40 हजार लोगों को भी अब तक रोजगार नहीं मिला.

बैठक में मौजूद कार्यकर्ता

फेल हुई नीतीश सरकार- आप
आप प्रवक्ता शंकर झा ने बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए नीतीश सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि यहां पहले से स्वास्थ्य केंद्र बने हैं. लेकिन वहां इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है. लोग छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी डीएमसीएच पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि उनका विजन है कि वे दिल्ली की तरह ही बिहार में भी मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे और यहां के स्वास्थ्य केंद्रों को फंक्शनल बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details