दरभंगा: घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कनकी मुसहरी गांव में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजा सदा के रूप में हुई है. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-पटना में दवा व्यवसायी की हत्या के बाद हंगामा, परिजनों ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
युवक की पीट-पीटकर हत्या
वहीं, घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने लड़की पक्ष के 3 लोगों घूरत सदा, दीपू सदा और भगवान सदा को हत्या का आरोपी बनाया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. घनश्यामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर जय गोविंद प्रसाद ने युवक की प्रेम-प्रसंग में पिटाई से मौत की पुष्टि की है.
'सूचना मिलने के बाद जब युवक के घर पहुंचे तो देखा कि युवक गंभीर हालत में पड़ा हुआ था और उसके मुंह से खून निकल रहा था. पिटाई के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.'- जय गोविंद प्रसाद, सब इंस्पेक्टर
प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला
स्थानीय संतोष कुमार झा ने कहा कि मृतक युवक राजा सदा का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों मिलने गए थे. इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई.