दरभंगा: जिले में सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट करने को लेकर अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के एक युवक को आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर गिरफ्तार किया गया. दरभंगा पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से युवक की गिरफ्तारी हुई.
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
दरभंगा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है.
इसके बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने राम बेरई गांव निवासी राधे कुमार मंडल को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के जुर्म में गिरफ्तार किया. आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. इसके अलावा इसी मामले में एक अन्य युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस की लोगों से अपील
बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कंट्रोल रूम के टेक्निकल टीम को सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही लगातार टेक्निकल टीम सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों पर ध्यान दे रही थी. तभी उक्त युवक की आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गिरफ्तारी हुई. बता दें कि पुलिस की ओर से लगातार लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की जा रही है.