दरभंगा:दिल्ली के निजामुद्दीन से तबलीगी जमात से जुड़े एक विदेशी मौलाना को जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मौलाना म्यांमार के नागरिक बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि तबलीगी जमात में भाग लेने के बाद 2 अप्रैल को ये बहेड़ी आए हुए थे. फिलहाल, पुलिस ने मौलाना को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और इलाके में अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस ने स्थानीय लोगो से किसी भी विदेशी नागरिक को देखने पर सूचना देने की अपील की है.
तबलीगी जमात के मरकज में शरीक होने वाले विदेशी मौलाना दरभंगा से गिरफ्तार - बहेड़ी थानाध्यक्ष
दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र से तबलीगी जमात में भाग लेने वाले एक विदेशी मौलाना को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार मौलाना को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.
'2 दिन पटना में रुका था गिरफ्तार मौलवी'
गिरफ्तार म्यांमार नागरिक मौलवी के बारे में बताया जा रहा है कि वह जमात में भाग लेने के बाद दिल्ली से निकलकर 2 दिन पटना में रूका ता. इसके बाद वह सहरसा में तीन दिन और सहरसा के रास्ते बहेड़ी के मोटगाह में ठहरा हुआ था. मिल रही जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मौलवी को गिरफ्तार किया गया. फिलवक्त मौलवी को एहतियातन कोरोना जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
'कंट्रोल रूम से मिली थी सूचना'
इस मामले में बहेड़ी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मौलवी विदेशी नागरिक है. उन्हें मौलवी के बारे में सूचना कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी. फिलहाल, मौलवी से पूछताछ कर उसे बहेड़ी पीएचसी में जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, पीएचसी प्रभारी डॉक्टर बीडी महतो ने बताया कि मौलवी को पूछताछ के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, गिरफ्तार मौलवी ने अपनी सफाई में कहा कि वह सहरसा-सुपौल के कुकरी खुर्द गांव के मस्जिद में 14 साल से रह रहा था. वह विदेशी नागरिक नहीं है. उसने कई साल पहले म्यांमार को छोड़ दिया था.