पटना:लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को गुरुग्राम से दरभंगा साइकिल से लाने वाली ज्योति कुमारी देश-विदेश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ज्योति की संघर्षपूर्ण यात्रा पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी फिल्म बनाएंगे.
ज्योति के पिता मोहन पासवान ने विनोद कापड़ी की कंपनी भागीरथी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करके फिल्म बनाने की सहमति दे दी है.
'ज्योति की संघर्ष पर बनेगी फिल्म'
दरअसल दिल्ली के भागीरथी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ज्योति की चुनौतियों से भरी कहानी पर एक वेब सीरीज बनाने जा रही है. ज्योति नामक यह वेब सीरीज एक मजदूर की संघर्ष कथा पर अधारित होगी और साथ ही इस वेब सीरीज में ज्योति के संघर्ष की कहानी दिखाई जाएगी.
इस वेब सीरीज के बारे में फिल्मकार विनोद कापड़ी ने बताया कि अभी हाल ही में उन्होंने 7 मजदूरों के साथ गाजियाबाद से सहरसा की 1232 किलोमीटर की यात्रा की है और वो जानते हैं कि ये यात्राएं कितनी खतरनाक होती हैं. इस पर उनकी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही बाजारों में आने वाली है, लेकिन ज्योति और मोहन पासवान की कहानी को वो अलग तरह से पेश करना चाहेंगे, क्योंकि इसमें संघर्ष पिता और पुत्री दोनों का है.