दरभंगा: जिले में छठ पर्व के दौरान एक व्यक्ति के तालाब में डूब कर मौत हो जाने की घटना सामने आई है. मामला बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर पंचायत का है. शनिवार को छठ पूजा के दौरान पांव फिसलने के कारण 33 वर्षीय युवक राजा महतो की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना जिलाप्रशासन को दी.
दरभंगा: छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से 33 वर्षीय युवक की हुई मौत - Late night search campaign
छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई. स्थानीय मछुआरे की मदद से शव को तालाब से निकाला गया.
देर रात तक चला सर्च अभियान
प्रशासन ने घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर भेजा. देर रात तक चले सर्च अभियान में शव की बरामदगी नहीं हो पायी. एनडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद जब शनिवार की देर शाम तक शव का बरामद नहीं हुआ तो स्थानीय मछुआरों ने शव को गहरे पानी से बाहर निकाला. वहीं, शव के तालाब से निकलते ही पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गांव में पसरा सन्नाटा
वहीं, बाजीतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शुभकान्त चौधरी और अंचल से आए हुए कर्मचारियों के द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार का तत्काल मदद किया गया हैं. वहीं प्रशासन द्वारा सरकारी मुआवजे का भी आश्वासन दिया गया है. वहीं पर्व के अवसर पर हुए इस दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.