दरभंगा: शहर के हराही तालाब में चल रही 9वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप में पंजाब की टीम तीन गोल्ड के साथ सबसे आगे चल रही है. जबकि मेजबान बिहार तीसरे स्थान पर है. अब तक दो हजार मीटर, एक हजार मीटर और 500 मीटर के मुकाबले हुए. जिनमें तीनों मुकाबलों में पंजाब ने स्वर्ण पदक जीते हैं. हरियाणा को रजत और बिहार को कांस्य पदक मिला.
18 राज्यों की टीम कर रही शिरकत
जिले में 9वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुई. इसमें देश के 18 राज्यों की महिला और पुरुष टीमें शिरकत कर रही हैं. देश के दूर-दराज से भी खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं. इसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मणिपुर, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत देश के 18 राज्यों की महिला और पुरुष टीम ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के खाद्य संरक्षण मंत्री मदन सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी और विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने संयुक्त रूप से किया.