बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ललित नारायण मिश्र के 99वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि, LNMU में आयोजित हुआ समारोह

दरभंगा में पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र की 99वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर गणमान्य लोगों ने ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Lalit Narayan Mishra birth anniversary
Lalit Narayan Mishra birth anniversary

By

Published : Feb 2, 2021, 2:30 PM IST

दरभंगा: भारत के पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र को उनकी 99वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. ललित नारायण मिश्र के भतीजे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, उनके पौत्र ऋषि मिश्रा और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

'यह गौरव की बात है कि विश्वविद्यालय जिनके नाम पर स्थित है उस महान विभूति ललित नारायण मिश्र की आज 99वीं जयंती मनाई जा रही है. ललित नारायण मिश्र पर न सिर्फ मिथिला और बिहार बल्कि पूरे देश को गर्व है.'- प्रो. एसपी सिंह, कुलपति, एलएनएमयू

ललित नारायण मिश्र को जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

'ललित नारायण मिश्र ने अपने छोटे से कार्यकाल में न सिर्फ मिथिला और बिहार बल्कि देश के लिए बड़ा काम किया. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में शिरकत करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है.'- नीतीश मिश्र, पूर्व मंत्री

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -बीएड के नए सत्र के छात्रों का विवि में हुआ स्वागत, कुलपति ने कहा, 'सचेतता शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी'

वहीं, ललित नारायण मिश्र के पौत्र और कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि कि ललित बाबू के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिथिला और बिहार के विकास के लिए काम किया था. उन्होंने कहा कि ललित बाबू ने समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए काम किया और सभी राजनीतिक दलों को वह समान भाव से सम्मान देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details