बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: 9 बजे 9 दीप जलाकर 9 वर्षीय बच्ची ने जन्मदिन को बनाया यादगार - 9 बजे 9 दीये जलाकर मनाया जन्मदिन

बच्ची के पिता बैधनाथ झा बैजू ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी ने 9 बजकर 9 मिनट तक अपने घर की सभी लाइटें बंद कर अपने घरो में दीप को जलाया. उनके इस आह्वान का पालन करते हुए हमने भी अपनी बच्ची का जन्मदिन रात के 9 बजे 9 दिए जला कर मनाया.

दरभंगा
जन्मदिन को बनाया यादगार

By

Published : Apr 6, 2020, 11:40 AM IST

दरभंगा: लॉकडाउन के दौरान रविवार को देशभर में रात 9 बजे 9 मिनट तक दीपक जलाने का पीएम ने आह्वान किया था. जिसे देखते हुए देशभर के लोगों ने एक साथ दिए जलाकर एकता संदेश दिया. इसी दौरान लहेरियासराय के एक परिवार के लिए यह मौका उनकी खुशी को दोगुनी कर दिया.

दरअसल, इस परिवार में रविवार को ही एक बच्ची ने 9 साल पूरे किए. इसलिए बच्ची के परिवारवालों ने रात 9 बजे 9 दिए जलाकर बच्ची का जन्मदिन मनाया. उनका कहना है कि ये पूरे परिवार के लिए यादगार हो गया.

बच्ची का जन्मदिन बना यादगार

9 बजे 9 मोमबत्ती जलाकर मनाया बर्थडे
लहेरियासराय के इस परिवार की बच्ची ने इस मौके पर अपना 9 वां जन्मदिन मनाया. परिवार के लोगों ने बच्ची का जन्म दिन 9 बजे 9 मोमबत्ती 9 बच्चों के साथ जलाकर मनाया. वहीं, बच्ची ने अपने जन्मदिन पर केक काटते हुए बर्थडे में आये बच्चो को सामाजिक दूरी बनाये रखने का संदेश भी दिया.

बच्ची ने मनाया 9वां जन्मदिन

'पीएम का संकल्प हुआ पूरा'
बच्ची के पिता बैधनाथ झा बैजू ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी ने 9 बजकर 9 मिनट तक अपने घर की सभी लाइटें बंद कर अपने घरो में दीप को जलाया. उनके इस आह्वान का पालन करते हुए हमने भी अपनी बच्ची का जन्मदिन रात के 9 बजे 9 दिए जला कर मनाया. इससे बच्ची का जन्मदिन भी मन गया और प्रधानमंत्री का जो कोरोना से लड़ने का संकल्प था वो भी पूरा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details