दरभंगाः जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में द्वितीय चरण की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गई. द्वितीय चरण में कुल 82 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गौरा बौराम विधानसभा सीट में सबसे अधिक 25, बेनीपुर विधानसभा सीट में 21, कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट में 15, अलीनगर विधानसभा सीट में 13 और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट में सबसे कम 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. 16 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है.
'कैंची' से नाव को काटकर करेंगे जनता की सेवा
शुक्रवार को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में वे राजद के गढ़ को तोड़ते हुए जाप की कैची से एनडीए पार्टी के नाव को काटने का काम करेंगे. इनके अलावा अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से फकीरा पासवान, शंभू मिश्र व नसीम आजम सिद्दीकी ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी विनोद मिश्र व मो जमीर ने वाजिब अधिकार पार्टी से नामांकन पर्चा दाखिल किया.
7 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से 7 प्रत्याशियों में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में कमरुल होदा, मनोज कुमार व संजीत कुमार, महागठबंधन के प्रत्याशी मिथिलेश चौधरी, लोजपा से कमल राम विनोद झा, राष्ट्रीय उन्नत पार्टी से रामप्रकाश महतो और प्लुरल्स से मुरारी झा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
कुशेश्वर स्थान विधानसभा में 15 प्रत्याशियों दाखिल किया नामांकन
कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन लोक जनशक्ति पार्टी से पूनम कुमारी, स्वतंत्र उम्मीदवार गणेश कुमार, मजदूर एकता पार्टी से द्रोपदी देवी, आम जनता पार्टी से जय जय राम, राष्ट्रीय जन कल्याण पार्टी से आनंद कुमार, लोकप्रिय समाज पार्टी से योगी चौपाल, स्वतंत्र उम्मीदवार कामेश्वर राम, वाजिब अधिकार पार्टी से चंदा देवी, जन अधिकार पार्टी से मुरारी पासवान, राष्ट्रीय जन विकास पार्टी से रेनू राम ने नामांकन करवाया.
गौरा बौराम में सबसे अधिक प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
गौरा बौराम विधानसभा से अंतिम दिन मिथिलावादी पार्टी से रजनी महतो, स्वतंत्र उम्मीदवार गौरव कुमार सिंह, जनता दल सेक्युलर से रमेश कुमार पंडित, स्वतंत्र उम्मीदवार मो इसराइल, जन अधिकार पार्टी से पूर्व विधायक डॉ. इजहार अहमद, स्वतंत्र उम्मीदवार संजय कुमार यादव और प्लुरल्स पार्टी के कमलेश कुमार राय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बता दें कि बिहार चुनाव 2020 इस बार तीन चरण में होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.