दरभंगा:जिले के टाउन हॉल में 7 से 9 फरवरी तक सातवें दरभंगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्घाटन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा करेंगे. इसमें देश-विदेश की कुल 50 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा.
दरभंगा में 7वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, 50 फिल्में होंगी प्रदर्शित - लघु फिल्म
डायरेक्टर मेराज सिद्दीकी ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में जो 50 फिल्में दिखाई जाएंगी, उनमें फीचर फिल्म, लघु फिल्म और डाक्यूमेंट्री शामिल हैं.
फिल्म 'गार्वी' से होगा उद्घाटन
दरभंगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर मेराज सिद्दीकी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगा 7 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा की हिंदी फीचर फिल्म 'गार्वी' से होगा. इस उद्घाटन संजय मिश्रा ही करेंगे.
कई भाषाओं की फिल्मों का होगा प्रदर्शन
डायरेक्टर मेराज सिद्दीकी ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में जो 50 फिल्में दिखाई जाएंगी, उनमें फीचर फिल्म, लघु फिल्म और डाक्यूमेंट्री शामिल हैं. इनमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तमिल, तेलगू, मलयालम, मराठी, भोजपुरी और मैथिली समेत कई भारतीय भाषाओं की फिल्में भी दिखाई जाएंगी. इसके अलावा जर्मनी, चीन और नेपाल से भी वहां की भाषाओं की कई फिल्में दिखाई जाएंगी.