दरभंगा: शहर के राजेंद्र भवन टाउन हॉल में शुक्रवार को 7वें दरभंगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ. फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरवड़े और फिल्म क्लब के डायरेक्टर मेराज सिद्दीकी ने किया. इसकी शुरुआत संजय मिश्रा की फिल्म 'गाढवी' से हुई. बता दें कि यह फिल्म फेस्टिवल 3 दिनों तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश की 50 चुनिंदा फिल्में दिखाई जाएगी.
दरभंगा: 7वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने किया उद्घाटन - प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरवड़े
दरभंगा में तीन दिनों तक चलने वाले 7 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है, जिसमें पहले दिन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा की 'गाढवी' फिल्म दिखाई गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने वाली फिल्मों को सरकार को हफ्ते भर दिखाना चाहिए.
'मैथिली जैसी मिठास कहीं नहीं'
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि उनके अभिनय में अगर ठेठ बिहारी अंदाज दिखता है, तो वह दरभंगा की ही देन है. वह मुंबई में रहते हुए भी बिहार और अपने दरभंगा से जुड़ाव रखते हैं. उन्होंने कहा कि वे तमाम भाषाओं की फिल्मों में काम कर रहे हैं. गुजराती और मराठी फिल्में भी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह मैथिली भाषा की फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं. उन्होंने एक कहानी भी सोची है. उन्होंने कहा कि मैथिली बहुत ही मीठी भाषा है. वे दुनिया भर में घूम आये हैं, लेकिन मैथिली जैसी मिठास कहीं नहीं मिली.
'हफ्ते भर दिखानी चाहिए पुरस्कृत फिल्में'
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने कहा कि जो भी फिल्में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होती हैं, उन्हें राज्य सरकार को अपनी तरफ से कम से कम हफ्ते भर जरूर दिखाना चाहिए. इससे फिल्म बनाने वालों और कलाकारों को तो प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही युवाओं का भी फिल्मों के क्षेत्र में आने का रुझान बढ़ेगा.