दरभंगा: जिले के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है. इसमें राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं विवि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर ली गई है.
दरभंगा: संस्कृत विवि का 7वां दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल के स्वागत के लिए विवि सज-धज कर तैयार - शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा
संस्कृत विवि का 7वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय सज-धज कर तैयार हो गई है. विवि परिसर में मिथिला पेंटिंग से राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत के लिए कट आउट लगाए गए हैं.
संस्कृत विवि
दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी
दरअसल, जिले के संस्कृत विवि का 7वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल फागू चौहान पहुंचने वाले हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय सज-धज कर तैयार हो गई है. विवि परिसर में मिथिला पेंटिंग से राज्यपाल फागू चौहान के स्वागत के लिए कट आउट लगाए गए हैं. दोपहर 12 बजकर 10 मिनट में राज्यपाल का आगमन होना है. उनके साथ राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा भी आएंगे.