दरभंगा:जिले में कोरोना जांच में लापरवाही की बात सामने आ रही है. रविवार को दिल्ली और हरियाणा में मजदूरी कर रहे 60 लोगों को दो ट्रकों में भरकर बहेड़ी लाया गया. इनकी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की गई. उनकी स्क्रीनिंग करने के बजाए सांस रुकवाकर उनका टेस्ट किया गया. जिसकी वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई है.
जांच के नाम पर महज खानापूर्ति
दिल्ली और हरियाणा में मजदूरी कर रहे 60 लोग रविवार को बहेड़ी पहुंचे. उनकी बहेड़ी सीएचसी में जांच की गई. जांच का तरीका सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उनकी स्क्रीनिंग करने के बजाए सांस रुकवाकर उनका टेस्ट किया गया. इसमें एक 10 साल का बच्चा भी था, जिसे खांसी की शिकायत थी. ऐसे में बच्चे समेत इन सभी लोगों को गांव के स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर में भेजने के बजाए इन्हें इनके घर भेज दिया गया.