दरभंगाः गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में सीपीआई नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की 'संविधान बचाओ, नागरिकता बचाओ रैली' में दरभंगा से 50 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे. रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
तीन सौ से ज्यादा चार पहिया वाहनों का पंजीकरण
सीपीआई नेता राजीव चौधरी ने बताया कि कन्हैया कुमार की रैली में जाने के लिए दरभंगा से तीन सौ से ज्यादा चार पहिया वाहनों का पंजीकरण हुआ है. इसके अलावा बहुत से लोग सीधे पटना और सोनपुर के रास्ते जाने वाली ट्रेनों से सवार होकर पटना जाएंगे. उन्होंने कहा कि 50 हजार से ज्यादा लोग दरभंगा से इस रैली में शामिल होने पटना जा रहे हैं.