दरभंगा: जिले के पतोर थाना क्षेत्र में सीपीआईएम की ओर से 5 सदस्य टीम ने पतोर में ज्योति कुमारी के साथ हुई घटना से संबंधित जानकारी लेने के लिए पतोर पहुंची. सीपीएम राज्य सचिव कामरेड अवधेश कुमार, जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य महासचिव श्याम भारती, सीपीएम जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर, एसएफआई जिला संयोजक नीरज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की और पीड़ित परिवार से मिले.
जदयू शासनकाल में सामंती अपराधियों का बढा है मनोबल
सीपीआईएम के राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा जदयू शासनकाल में सामंती अपराधियों का मनोबल बढा है, जिससे दलित गरीब महिलाओं पर शोषण अत्याचार का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और सामंतवादी सरकार आंख पर पट्टी बांधी हुई है.
सीपीआईएम की 5 सदस्य टीम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात. अपराधी को दिया जाए कड़ी से कड़ी सजा
अवधेश कुमार ने कहा कि दरभंगा प्रशासन से मांग की है कि तुरंत सेना से अवकाश मेजर जो अपराधी है उसे तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. साथ ही मृतिका परिवार को सरकारी लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा किसी के साथ न हो इसके लिए हमें एकजुट और जागरूक रहने की जरूरत है. यहां से मैं वापस पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री से बात करूंगा और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करूंगा.
हमें एकजुट और एक एकत्रित रहने की है जरूरत
एसएफआई के जिला संयोजक नीरज कुमार ने कहा कि ज्योति की हत्या के अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा. साथ ही इस घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए हमें एकजुट और एक एकत्रित रहने की जरूरत है. इस सामंतवादी सरकार में अत्याचार की सीमा पार हो रही है.