बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि, पूरे इलाके को किया गया सील

कोरोना मरीज मिलने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक संक्रमित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि शोभन गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है और सभी जगह बै रिकेडिंग कर जवानों की तैनाती की गई है.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : May 3, 2020, 4:50 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के शोभन गांव में दिल्ली से इलाज करावा कर लौटे युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद से जिला प्रशासन की पैनी नजर इस गांव पर बनी हुई है. प्रशासन की तरफ से शोभन गांव के आसपास के इलाकों को 3 किलोमीटर तक पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसकी मॉनिटरिंग खुद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम कर रहे हैं.

दिल्ली से लौटा था युवक
दरअसल, 22 अप्रैल को दिल्ली से इलाज करावा कर एंबुलेंस के जरिए दरभंगा आए युवक की पहली ठहराव शोभन गांव में हुई थी, जिसके बाद वह युवक अगले दिन शहर के एक मोहल्ले में अपने किराए के मकान में गया. यहां स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को बाहर से आए युवक की सूचना दी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत उस युवक की जांच डीएमसीएच में करवाई. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. गनीमत यह रही कि संक्रमित युवक को दरभंगा में आए ज्यादा समय नहीं हुआ. उससे पहले ही जिला प्रशासन ने उसे जांच करवाकर डीएमसीएच में भर्ती करवा दिया है, फिलहाल उसका इलाज जारी है.

5 कोरोना मरीजों की पुष्टि
दरभंगा में अब तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5 है, जिसमें दिल्ली से इलाज करवा कर आए संक्रमित युवक के सभी परिजन ही हैं. फिलहाल, जिला प्रशासन ने जिले में कोविड-19 का चैन ना बन सके, इस दिशा में पूरी ताकत झोंक दी है. इसमें काफी हद तक जिला प्रशासन को कामयाबी भी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details