बिहार

bihar

ETV Bharat / state

17 से 19 नवंबर तक मनाया जाएगा 49वां मिथिला विभूति पर्व समारोह, कई मंत्री और विधायक होंगे शामिल

मैथिली कवि विद्यापति के पूण्यतिथि के मौके पर हर वर्ष आयोजित होने वाला मिथिला विभूति पर्व समारोह 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुति होगी. पढ़िये पूरी खबर.

मिथिला विभूति पर्व समारोह
मिथिला विभूति पर्व समारोह

By

Published : Nov 16, 2021, 3:36 PM IST

दरभंगा:मैथिली के आदि कवि विद्यापति (Vidyapati) के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाला 49वां मिथिला विभूति पर्व समारोह 17 से 19 नवंबर तक दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. ये समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Of State Ashwini Choubey) करेंगे. इस समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री, स्थानीय सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:'बिहार मखाना' के नाम से जीआई टैग देने का मिथिला में विरोध, 29 नवंबर को करेंगे संसद का घेराव

समारोह का आयोजन करने वाली संस्था विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला विभूति पर्व समारोह इसबार बेहद खास होगा. 17, 18 और 19 नवंबर यानि 3 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि, गीतकार, गायक, कलाकार और साहित्यकार शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.

देखें वीडियो

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव ने कहा कि समारोह के मंच से बिहार से अलग मिथिला राज्य के आंदोलन की रणनीति भी तय होगी. आखिरी दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर करेंगे. उसी दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें:मिथिला में मैथिली के लिए विद्यापति सेवा संस्थान चलाएगा विशेष अभियान, जनगणना में मैथिली भाषा दर्ज कराने की पहल

गौरतलब है कि दरभंगा का विद्यापति सेवा संस्थान पिछले 48 वर्षों से विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन करता आ रहा है. पटना की चेतना समिति के बाद दरभंगा का विद्यापति सेवा संस्थान ऐसी संस्था है जो बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम का आयोजन करती है. इस मंच से न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में बसे मैथिल विद्वान और कलाकार अपनी प्रस्तुति और संबोधन देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details