दरभंगा:मैथिली के आदि कवि विद्यापति (Vidyapati) के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाला 49वां मिथिला विभूति पर्व समारोह 17 से 19 नवंबर तक दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. ये समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है. इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Of State Ashwini Choubey) करेंगे. इस समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री, स्थानीय सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:'बिहार मखाना' के नाम से जीआई टैग देने का मिथिला में विरोध, 29 नवंबर को करेंगे संसद का घेराव
समारोह का आयोजन करने वाली संस्था विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि मिथिला विभूति पर्व समारोह इसबार बेहद खास होगा. 17, 18 और 19 नवंबर यानि 3 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि, गीतकार, गायक, कलाकार और साहित्यकार शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.