दरभंगा: नवोदय विद्यालय के छात्र खराब खाना मिलने की शिकायत को लेकर दो दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे रहे. छात्रों की भूख हड़ताल को खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही थी. प्रशासन के आश्वासन के बाद छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म कर दिया.
मामला जिले के नवोदय विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि यहां खराब खाना मिलने से नाराज छात्र दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. पिछले दो दिनों से छात्र और छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठे थे. भूख हड़ताल से एक छात्रा की तबीयत काफी खराब हो गई. छात्रा को केवटी स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां उसकी इलाज चल रहा है.
छात्रा की हालत बिगड़ी
सीएचसी प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार लाल ने बताया कि एक छात्रा स्कूल में भूख हड़ताल की वजह से बेहोश हो गयी थी. उसे इलाज के लिये सीएचसी लाया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है. अभी छात्रा की तबीयत में सुधार है.
सीएचसी प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार लाल का बयान बीडीओ ने दिया आश्वासन
बता दें कि नवोदय विद्यालय के करीब साढ़े चार सौ छात्र-छात्राएं खराब भोजन मिलने की शिकायत को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे. छात्र गुणवत्तापूर्ण खाना की मांग पर कर रहे थे. वहीं, इस मामले में डीएम के आदेश पर केवटी के बीडीओ ने स्कूल का दौरा किया. उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.