पटनाःजिले में बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम से मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
पटना में बनेगी 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला, निकाली गई बाइक जागरुकता रैली - jal jeevan hariyaale
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर जिले में 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसमे 10 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की.
मोटरसाइकिल जागरूकता रैली
मानव श्रृंखला में 10 लाख लोग लेंगे हिस्सा
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर जिले में 468 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसमे 10 लाख से अधिक लोग भाग लेंगे. वहीं, उन्होंने जिलेवासियों से मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील की.
डॉ. त्यागराजन ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान की शरुआत बदलते जलवायु परिवर्तन के देखते हुए किया गया है. क्योकि बदलते जलवायु के कारण तीन महीने का बारिश तीन दिनों में हो जाता है. जिसके चलते जल संकट, बाढ़ और सुखाड़ की स्थित उत्पन्न हो जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि मिथिला की पहचान पान, माछ और मखान से होती है. इसके पैदावार के लिए जल की आवश्यकता है. जिसको लेकर जल का संरक्षित करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पिछले साल पृथ्वी दिवस के अवसर पर 2.51 करोड़ पौधे पूरे बिहार में लगने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसको लेकर जिले में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य की तैयारी चल रही है.