दरभंगाः जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में नगर के टाउन हॉल में एक बैठक की गई. इसमें समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल हुए. बैठक में 'जल-जीवन हरियाली' मिशन के तहत 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर चर्चा की गई. श्रृंखला में स्कूली बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग के लोगों से शामिल होने की अपील की गई.
'468 किमी लंबी श्रृंखला का निर्माण'
नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने बताया कि 'जल-जीवन हरियाली' मिशन के तहत 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए जिले में 468 किमी लंबी श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसमें करीब लगभग 10 लाख लोग शामिल होंगे. वहीं, नगर क्षेत्र के अंतर्गत 28 किमी लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. जिसमें करीब 56 हजार लोग शामिल होंगे.