बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः मानव श्रृंखला के दौरान मृत शिक्षक के परिजनों को DM ने सौंपा 4 लाख का चेक - Incident in human chain in Bihar

59 वर्षीय मो. दाऊद उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय दुधियार में शिक्षक थे. रविवार को दिन के 11.40 में मानव श्रुंखला के दौरान पंक्ति में लगे थे. तभी उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jan 20, 2020, 5:55 AM IST

दरभंगाः जल जीवन हरियाली मिशन और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बनाई गई मानव श्रृंखला के दौरान केवटी के मृत शिक्षक मो. दाऊद के घर का माहौल गमगीन है. देर शाम दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी ने पैगंबरपुर गांव स्थित उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद के तौर पर चार लाख का चेक भी सौंपा.

मृतक के पुत्र मो. वसीम ने बताया कि उनके पिता स्वस्थ हालत में घर से मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए निकले थे. कुछ ही देर बाद उन्हें फोन से सूचना मिली कि उनके पिता गिर गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जब तक वे अस्पताल पहुंचे तब तक पिता की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि ठंड की वजह से उनके पिता की मौत हो गई.

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे डीएम और एमएलए

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
विद्यालय के शिक्षक मो. खुर्शीद ने कहा कि दिवंगत शिक्षक दाऊद उनके साथ ही स्कूल गए थे. उनसे कुछ ही दूरी पर मानव श्रृंखला की पंक्ति में खड़े हुए थे. अचानक उनके गिरने की सूचना मिली. वे लोग उन्हें केवटी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजन को सौंपा गया 4 लाख का चेक

सीएम ने व्यक्त की संवेदना
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षक दाऊद के निधन की सूचना मिली तो उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को मदद के तौर पर चार लाख रुपये का चेक सौंपा गया है.

पेश है रिपोर्ट

सरकार मदद के लिए तत्पर- विधायक
वहीं, केवटी के विधायक डॉ. फराज फातमी ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद सीएम ने दरभंगा डीएम और एसडीओ के माध्यम से परिजनों को सांत्वना दी. उसके बाद उन्होंने मदद के तौर पर चार लाख का चेक सौंपने का आदेश दिया. आगे अनुकंपा पर नौकरी और अन्य सहायता के लिए भी सरकार तत्पर रहेगी.

बता दें कि 59 वर्षीय मो. दाऊद उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय दुधियार में शिक्षक थे. रविवार को दिन के 11.40 में मानव श्रुंखला के दौरान पंक्ति में लगे थे. तभी उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details