दरभंगा: जिले के एनएच 57 पर ट्रकों और अन्य वाहन चालकों से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके पास से 11 मोबाइल, एक चाकू और एक पंच मशीन बरामद किया है. बता दें कि पुलिस को इस गिरोह की कई दिनों से तलाश थी.
दरभंगा: NH 57 पर ट्रकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 अपराधी गिरफ्तार - लूटपाट गिरोह
दरभंगा से गुजरने वाले एनएच 57 पर मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया की तरफ आने-जाने वाले ट्रकों और अन्य वाहनों के चालकों के साथ लूटपाट की कई घटनाएं घटी हैं. इसको लेकर दरभंगा पुलिस काफी दिनों से मुश्तैद थी.
कॉल डिटेल पर की जा रही जांच
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से जब्त मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस इलाके में ट्रकों और अन्य वाहनों से लगातार लूटपाट की घटनाएं हो रही थी. बीते दिनों कई घटनाओं में शामिल इन अपराधियों की जांच की जा रही है. साथ ही इनसे पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा.
पुलिस काफी दिनों से थी मुस्तैद
बता दें कि दरभंगा से गुजरने वाले एनएच 57 पर मुजफ्फरपुर, पटना और पूर्णिया की तरफ आने-जाने वाले ट्रकों और अन्य वाहनों के चालकों के साथ लूटपाट की कई घटनाएं घटी हैं. इसको लेकर दरभंगा पुलिस काफी दिनों से मुस्तैद थी. इसके बाद पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.