दरभंगाः बागमती नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे मंगलवार को डूब गए. इनमें से तीन बच्चे को किसी तरह नदी से निकल लिया गया. लेकिन चौथा बच्चा मो. सारिक अब भी लापता है. वहीं सारिक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नीम चौक की है.
स्नान करने गए 4 बच्चे बागमती नदी में डूबे
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटे नदी में खोज अभियान चलाया. लेकिन बच्चा नहीं मिला. सूचना पाकर नगर विधायक संजय सरावगी भी मौके पर पहुंचे.
एक बच्चा लापता
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि स्नान करने चार बच्चे आए थे और सभी डूब गए. जिनमें से तीन बच्चों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन चौथा बच्चा अब भी लापता है. विधायक ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है.
लापता बच्चे की तलाश कर रही एनडीआरएफ की टीम तीन बच्चे सुरक्षित
एनडीआरएफ के अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि उन्हें जिला प्रशासन से चार बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी. उसके बाद वे लोग यहां आए. इसके पहले तीन बच्चे सुरक्षित निकल चुके थे. लेकिन चौथा बच्चा बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं मिल सका है. जिसकी तलाश जारी है.