दरभंगा: जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया है.
मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के गोपालपुर 10 नम्बर रेलवे गुमटी का है. बताया जा रहा है कि इस सड़क से उत्पाद विभाग को शराब की बड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. इस आधार पर सघन वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से 355 लीटर नेपाली शराब को बरामद किया गया. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.