दरभंगाः कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी के तहत दरभंगा शहर के तीन बड़े इलाकों कादिराबाद, शिवधारा और आजम नगर की खुदरा सब्जी मंडियों को प्लस टु मुकुंदी चौधरी स्कूल के कैंपस में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि ये स्कूल वर्षों पहले डैमेज घोषित कर दिया गया था और कई दुकानदार खतरनाक ढंग से स्कूल भवन के नीचे सब्जी बेच रहे हैं.
लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी
नगर निगम वार्ड संख्या-2 के पार्षद प्रजापति मिश्र ने बताया कि इन तीनों सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होती थी. इसी को देखते हुए तीनों मंडियों को स्कूल कैंपस में शिफ्ट किया गया है. स्कूल का भवन डैमेज है. इसलिए किसी को भी भवन के नीचे सब्जी नहीं बेचने दी जाएगी. सबको कैंपस में ही दुकान लगानी है.