बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फ्रांस से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे 3 पर्यटक, ऐतिहासिक स्थलों का करेंगे भ्रमण - French tourists will visit historical sites

दरभंगा में विमान सेवा शुरू होने से यहां पर्यटकों का आवागमन जारी है. शनिवार को फ्रांस से बिहार घूमने आये तीन पर्यटक दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरे. जहां इनका जमकर स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

3 पर्यटक
3 पर्यटक

By

Published : Sep 11, 2021, 2:37 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से हवाई सेवा (Airport Service) शुरू होने से पर्यटकों का आवागमन जारी है. ऐतिहासिक स्थलों को देखने के लिए शनिवार को फ्रांस से आये तीन विदेशी पर्यटक (Foreign Tourist) दरभंगा एअरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. ये तीनों फ्रांसीसी युवक (French Young Man) दो दिनों तक जिले में रहेंगे और यहां के महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर बारिश का आनन्द उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- ग्लोबल टीचर अवार्ड के लिए चुने गए भागलपुर के सत्यम, 17 देशों में बच्चों को दी है शिक्षा

दरभंगा से डायरेक्ट विमान सेवा शुरू होने से यहां पर्यटकों का आवागमन जारी है. भारत के अलावा विदेशों से भी लोग दरभंगा आ रहे हैं. फ्रांस से घूमने आये तीन युवक फैबियन, ल्यूको और वेनसंड अपने भारतीय मित्र के मार्गदर्शन में दरभंगा पहुंचे. इनमें से एक युवक मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत है. वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दरभंगा घूमने आया है. तीनों फ्रेंच युवक दरभंगा घूमने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.

देखें वीडियो

मुजफ्फरपुर के रहने वाले विदेशी पर्यटकों के गाइड मोंटी ने बताया कि तीनों फ्रेंच युवक उसके साथ दरभंगा के ऐतिहासिक स्थलों को देखने मुंबई से यहां पहुंचे हैं. दो दिवसीय बिहार के ट्रिप पर हैं. ये लोग दरभंगा राजकिला, लक्ष्मीविलास पैलेस, नरगौना पैलेस, राज परिसर और ललित नारायण मिथिला विवि परिसर देखेंगे. उसके बाद वैशाली जाएंगे.

ये भी पढ़ें- हॉस्टल की अधीक्षिका को हटाने के लिए छात्राओं का प्रदर्शन, लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट पर 8 नवंबर 2019 से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. यहां से सबसे पहले तीन शहरों मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए स्पाइस जेट ने सेवा शुरू की थी. उसके बाद इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ती गई. उड़ान योजना के तहत दरभंगा एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त और आय देने वाला एयरपोर्ट बन गया है. यहां से फिलहाल इंडिगो और स्पाइसेज की एक दर्जन से ज्यादा फ्लाइट संचालित की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details